कम पैसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे अतिथि शिक्षक - CM राइज स्कूल में भी पड़ाएंगे






 सीएम राइज स्कीम के तहत शुरू हो रहे स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को भी रखा जाएगा । इसके लिए ऐसे उम्मीदवारों को 10 जून तक पोर्टल पर नए रजिस्ट्रेशन कराना होगा । पोर्टल पर जिनके पहले से रजिस्ट्रेशन हैं उन्हें उसे अपडेट करते हुए संशोधन कराना पड़ेगा । आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक इन स्कूलों में अकादमिक के अलावा सह अकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा । पोर्टल जीएफएमएस पर नए रजिस्ट्रेशन के लिए पद और प्रोफाइल से जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी । आधार नंबर एवं ईकेवाईसी भरने के बाद आवेदन को क्लस्टर प्रिंसिपल से वेरीफाई कराना होगा । ऐसा करने पर इनका स्कोर कार्ड जनरेट हो जाएगा । जिनकी पहले से जानकारी वेरीफाई है और स्कोर कार्ड है , उन्हें आवेदन को अनलॉक करना होगा ।

कम पैसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे अतिथि शिक्षक - CM राइज स्कूल में भी पड़ाएंगे कम पैसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे अतिथि शिक्षक - CM राइज स्कूल में भी पड़ाएंगे Reviewed by Zztech on जून 05, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubts please let me know

Blogger द्वारा संचालित.