मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों हेतु निर्देश

 

  • आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 21 जून 2022
  • नोट :- आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।
  • आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें
  • संकुल प्राचार्य के लिए सूचना : एक से अधिक पंजीकरण के कारण कई बार आवेदन का सत्यापन नहीं होता है, सत्यापन नहीं होने का कारण जानने की सुविधा संकुल प्राचार्य के DDO लॉगिन पर उपलब्ध है। के उपरांत “Sankul Home” ऑपशन के अंतर्गत पंजीकृत मोबाईल नंबर की स्थिति देख सकते हैं।
  • आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।
  • आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है।
  • आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
  • पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया - लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा।
  • स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना - स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा |लॉगिन करें
  • आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें -> अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे -> ओटीपी को सत्यापित करें -> अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे -> संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे -> लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे।
  • नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें
  • नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है |
मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों हेतु निर्देश मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों हेतु निर्देश Reviewed by Zztech on जून 20, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubts please let me know

Blogger द्वारा संचालित.