अतिथि शिक्षक - नए सत्र में संख्या दोगुनी





 मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चालू है इस प्रक्रिया में अतिथि शिक्षक को से नए आवेदन भी लिए जा रहे हैं और जो पहले से रजिस्टर है उनको अपनी योग्यता अपडेट करने का मौका दिया जा रहा है जैसे बहुत सारे अतिथि शिक्षक हैं जो अपनी योग्यता अपडेट कर रहे हैं और योगिता अपडेट कराने के बाद वेरिफिकेशन संकुल के माध्यम से करा रहे हैं


 देखने में आ रहा है कि कई जगह से इस प्रकार की खबरें मिल रही हैं कि प्रिंसिपल के द्वारा कियोस्क संचालक को अधिकृत कर दिया गया है और उनके द्वारा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान लिया जा रहा है 



जो कि पूर्णता गलत है संकुल प्राचार्य के द्वारा कीओस्संक चालक को अधिकृत करके और उसको अपने आईडी पासवर्ड देना अभी पूर्णता गलत है ऐसा कई जगह सुनने में आ रहा है अगर इस प्रकार की कोई खबरें मिल रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा हम उसको अपने अलग-अलग स्रोतों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे



 अतिथि शिक्षकों की संख्या कि जहां तक हम बात करें तो जब तक अतिथि शिक्षकों का अपडेशन और न्यू रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस नहीं चल रही थी तब तक अतिथि शिक्षकों की संख्या लगभग तीन लाख के करीब थी जो अभी वर्तमान में बढ़कर 400000 से ऊपर हो चुकी है अब हम जहां तक बात करें तो अतिथि शिक्षक बनने के लिए भी वर्तमान में प्रदेश के कई युवा प्रयासरत हैं और देखने में यह आया कि आने वाले समय में अतिथि शिक्षक में भी एक अच्छा खासा कंपटीशन देखने को मिलेगा



 जहां तक हम बात करें कि लोग क्यों अतिथि शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके कई सारे कारण हैं क्योंकि उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग अतिथि शिक्षक बन के भी अपना गुजारा करना चाहते हैं जबकि अतिथि शिक्षक की जो तनख्वाह है वह एक मजदूर की तनख्वाह से भी कम बैठती है



 जो युवा 22 से 23 वर्ष या 25 वर्ष की उम्र में अतिथि शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं हमारी उनसे यह रहेगी कि वह कृपया इस फील्ड में ना आए क्योंकि यहां पर आने पर आप अपने आप को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे क्योंकि इस फील्ड में आपको काम अधिक करना होगा भुगतान कम होगा जिसके कारण आप अपने आप को इंप्रूव नहीं कर पाएंगे और इस फील्ड में बंद कर रहे जाएंगे जैसा कि बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा हुआ है



 आने वाले समय में कई युवा अतिथि शिक्षक बनना चाह रहे हैं लेकिन मेरा अनुरोध रहेगा कि जो युवा जिनके पास कोई और ऑप्शन है या जो और अच्छी जॉब की तलाश कर रहे हैं तैयारी कर रहे हैं तो उनको इस फील्ड में आने का नहीं सोचना चाहिए क्योंकि उनके लिए इससे अच्छे कई ऑप्शन से अतिथि शिक्षक की जॉब एक परमानेंट जॉब नहीं है यह बहुत ही टेंपरेरी जॉब है इस जॉब में आप अपने आप को पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं कर पाते हैं 



मेरा उद्देश्य युवाओं को भ्रमित करना नहीं है कि आप इस जॉब में ना आए बल्कि मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर आप इस जॉब में आएंगे तो आने के बाद आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो जाएंगे क्योंकि इस प्रकार की जॉब में आने के बाद व्यक्ति यह सोचता है कि वह आप जॉब में आ चुका है उसे कोई समस्या नहीं है जबकि की जॉब इस प्रकार की जॉब है कि इसमें आपको कभी भी बाहर किया जा सकता है और कभी भी इस पद को भी खत्म किया जा सकता है तो इन सारी चीजों को देखते हुए मेरा अनुरोध रहेगा कि 22 से 23 वर्ष के युवा इस फील्ड में अपना भविष्य बर्बाद ना करें अन्य प्रकार के बहुत अच्छे-अच्छे अफसर हैं उनको प्रयास करें उनमें जाएं जिससे आपका भविष्य उज्जवल हो सके आगे आप लोगों की इच्छा है अगर आप करना चाहते हैं तो यह आपकी स्वयं की इच्छा है इसमें कोई अन्य बात नहीं है

अतिथि शिक्षक - नए सत्र में संख्या दोगुनी अतिथि शिक्षक - नए सत्र में संख्या दोगुनी Reviewed by Zztech on जून 24, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubts please let me know

Blogger द्वारा संचालित.